राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले प्रो. गौरव वल्लभ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था, निवेश, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन की संभावनाओं को लेकर विस्तार से बातचीत हुई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस मुलाकात की जानकारी देते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री निवास पर आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य प्रो. गौरव वल्लभ जी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्य की समग्र अर्थव्यवस्था, निवेश संवर्धन, औद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।”

इस बैठक में राजस्थान में आर्थिक विकास को गति देने, नए उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढे : यह यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग की नई संभावना को देगी आकार : नरेन्द्र मोदी