सीएम भजनलाल शर्मा ने लगाया सिंदूर का पौधा, टोडारायसिंह में 60 हजार पौधे लगाकर बना रिकॉर्ड

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

टोंक: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को टोंक जिले के टोडारायसिंह स्थित लाडपुरा वन क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सिंदूर का पौधा लगाया। इस अवसर पर ‘हरियालो राजस्थान’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 60 हजार पौधों का सामूहिक रोपण किया गया।

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

इस दौरान मुख्यमंत्री ने टोडारायसिंह में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। एक जनसभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने इन परियोजनाओं के महत्व, इनसे होने वाले सकारात्मक बदलाव और आम जनता को मिलने वाले प्रत्यक्ष लाभों के बारे में विस्तार से बताया।

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘हरियालो राजस्थान’ जैसे अभियान पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और राज्य को हरा-भरा बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने सभी लोगों से इन अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।

यह भी पढे : ऑरेलिया, अग्रणी महिला एथनिक वियर ब्रांड, ने अनन्या पांडे को ब्रांड एंबेसडर बनाया