जैसलमेर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शुक्रवार को मदन राठौड़ उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने कर्नल सोनाराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कर्नल सोनाराम चौधरी का पूरा जीवन राष्ट्र सेवा और समाज सेवा को समर्पित रहा है।
वे न केवल राजनीति में एक सशक्त व्यक्तित्व थे, बल्कि उन्होंने सदैव जनहित और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी। राठौड़ ने कहा कि कर्नल सोनाराम का योगदान राजस्थान की राजनीति और समाज जीवन में सदैव स्मरणीय रहेगा। उनकी सादगी, समर्पण और कार्यशैली आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें ; अफॉर्डेबल हाउसिंग उपलब्ध कराने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध : पंत