साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक, बागी 4 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इसे एक ऐसी एक्शन सागा के रूप में पेश किया है जो पिछली सभी बागी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी।
ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, “एक बागी ने रोमियो, रांझा और मजनू सबको फेल कर दिया।” यह डायलॉग ही बता देता है कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ का एक्शन अवतार पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक होने वाला है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि टाइगर श्रॉफ जिस सच्चाई का सामना कर रहे हैं, वह असल में एक भ्रम है। उन्हें बताया जाता है कि ‘अलीशा’ नाम की कोई लड़की है ही नहीं।
The bloodiest love story of the year starts here.
Yaha, Har Aashiq Ek Villain Hai… ❤️🔥#Baaghi4Trailer Out Now 🔥 https://t.co/EoHRAGZgsx #SajidNadiadwala’s #Baaghi4
Directed by @NimmaAHarshaReleasing in cinemas on 5th Sept 2025 @rajatsaroraa #SwamyGowda @DiptiJindal…
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) August 30, 2025
यह 3 मिनट 41 सेकंड का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है, जिसमें संजय दत्त का दमदार विलेन का रोल भी काफी प्रभावशाली लग रहा है। ट्रेलर के कुछ एक्शन सीक्वेंस देखकर आपको रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के एक्शन की याद आ सकती है।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी एक्शन करते हुए नजर आ रही हैं। ट्रेलर का क्लाइमैक्स बेहद दिल दहला देने वाला है और यह दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा देता है।
क्या आप बागी 4 से जुड़ी कोई और जानकारी जानना चाहेंगे?
हरनाज संधू- मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने वाली पंजाब की हरनाज संधू ‘बागी 4’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वह इन दिनों अपनी पहली हिंदी फिल्म के अलावा ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से भी लोगों के बीच चर्चा में हैं। वह इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करते दिखाई देंगी।
सोनम बाजवा- पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है जो साजिद नाडियाडवाला की रोमांटिक एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘बागी 4’ के अपने डांस नंबर ‘अकेली लैला’ की वजह से छाई हुई हैं। वहीं, फिल्म के ट्रेलर में उनका जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला।
टाइगर श्रॉफ- साजिद नाडियाडवाला की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ के धमाकेदार ट्रेलर में टाइगर का खतरनाक एक्शन अवतार देखने को मिला। टाइगर श्रॉफ ने इसमें रॉनी का किरदार निभाया है। उन्हें देख लोगों को ‘एनिमल’ के रणबीर कपूर की याद आ गई।
संजय दत्त- फिल्म में टाइगर श्रॉफ की टक्कर सुपरस्टार संजय दत्त से होने वाली है जो अपने करियर के सबसे खतरनाक किरदारों में से एक में नजर आएंगे। वह फिल्म के खलनायक के रूप में रॉनी से लड़ाई करते दिखाई देंगे।
श्रेयस तलपड़े – फिल्म में श्रेयस तलपड़े भी हैं। श्रेयस तलपड़े का किरदार इसमें रॉनी की लव लाइफ के बारे में बात करते हुए कहता है, ‘अलीशा बस उसके दिमाग में है।’