जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में भारतीय तैलिक साहू घांची राठौर महासभा, राजस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने समाज और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने समाज के विशिष्ट जनों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का योगदान ही प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : राज्यपाल ने ‘मन की बात’ के साथ गणेशोत्सव को सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बताया