एमएसएमई विकास से किया जा सकता है ट्रंप के टैरिफ की चुनौती का सामना–सुरजाराम

फोर्टी
फोर्टी

फोर्टी और एमएसएमई मंत्रालय का दो दिवसीय एमएसएमई कॉन्क्लेव- 2025 (वेंडर मीट) सम्पन्न

केन्द्रीय एमएसएमई मंत्रालय व फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्‍ट्री( फोर्टी) की ओर से उदयपुर के भैरवगढ़ पैलेस में दो दिवसीय एमएसएमई कॉनक्लेव सम्‍पन्‍न हुआ। कॉन्‍क्‍लेव में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद मन्‍नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, फोर्टी के मुख्‍य संरक्षक सुरजाराम मील, यूथ विंग सचिव प्रशांत शर्मा, फोर्टी ऑल ब्रांच चेयरमैन और कॉन्‍क्‍लेव के संयोजक प्रवीण सुथार, उदयपुर ब्रांच संरक्षक मनोज जोशी, एमएसएमई मंत्रालय के सहायक निदेशक संजय मीना, अनिला चौरड़िया, डीआईसी महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा, रीको डीजीएम अजय पांड्या, फोर्टी उदयपुर अध्‍यक्ष मनीष भानावत, वुमन विंग प्रेसिडेंट हर्षा कुमावत के साथ उदयपुर के सभी प्रमुख उद्योगपति और व्‍यापारी शामिल हुए।

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराडी ने अपने संबोधन में कहा कि स्‍वदेशी के माध्‍यम से 2047 तक हम देश को पीएम मोदी के सपनों का विकसित और श्रेष्‍ठ भारत बना सकते हैं। इसमें प्रवासी उद्यमी भी अपना पूरा सहयोग कर सकते हैं। भजनलाल सरकार प्रवासी उद्यमियों को अपनी जन्मभूमि से जोड़ने का प्रयास कर रही है। सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि संकट के समय में एमएसएमई की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए वातावरण बनाने का प्रयास कर रही है। फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील ने कहा कि ट्रंप के टेरिफ जैसी चुनौतियों का सामना हम एमएसएमई के विकास से कर सकते हैं। कुछ दिन बाद ट्रंप का विरोध सबसे ज्‍यादा अमेरिका में ही होगा।

एमएसएमई सहायक निदेशक संजय मीना ने कहा कि राजस्थान में 12 लाख से ज्यादा एमएसएमई रजिस्टर्ड हैं एमएसएमई प्रदेश के लोगों को रोजगार से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम है।जय जवान जय किसान के साथ जय एमएसएमई को का नारा भी लगाना चाहिए। अनिला चौरड़िया ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्योगों से बड़े उद्योगों को जोड़ना है। कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण सुथार ने कहा कि एमएसएमई हमारे देश और प्रदेश के औद्योगिक विकास की धुरी है।

केंद्र और राज्‍य सरकार ने एमएसएमई विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई हैं, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण इन योजनाओं का पूरा लाभ उद्यमियों तक नहीं पहुंचता। इस दो दिवसीय सम्मेलन में सरकार के प्रतिनिधि और उद्योगपतियों ने एक मंच पर एमएसएमई के विकास की संभावनाओं, चुनौतियों और सरकार की योजनाओं पर गहन मंथन किया। फोर्टी यूथ विंग सचिव प्रशांत शर्मा ने सभी सफल और उद्देश्यपरक सम्मेलन के लिए सरकार, फोर्टी उदयपुर शाखा और उद्यमियों का आभार जताया।