जयपुर। माथुर सभा द्वारा आयोजित वार्षिक गोठ एवं पिकनिक का आयोजन एंबरल्ड क्लब, जयपुर में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संगीत, विभिन्न रोचक खेलों और तंबोला का विशेष आकर्षण रहा। इस अवसर पर समाज के 17 चयनित शिक्षक, एंटरप्रेन्योर और टेक्नोक्रेट को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समाज के भामाशाह सुधीर माथुर जी ने समाज को माला माथुर रघु सिन्हा चैरिटी के माध्यम से 3 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया। यह राशि समाज के वंचित वर्ग, विधवाओं तथा गरीब बच्चों की शिक्षा एवं अन्य सामाजिक कार्यों में उपयोग की जाएगी।
कार्यक्रम का स्वागत डॉ. दीपा माथुर, अध्यक्ष माथुर सभा ने किया। महासचिव डॉ. आदित्य नाग ने समाज द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी दी तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं कोषाध्यक्ष हेमेंद्र माथुर ने सभा की वित्तीय स्थिति से उपस्थित समाजजनों को अवगत करवाया।