जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए बेढ़म के उत्तम स्वास्थ्य और यशस्वी जीवन की कामना की।
“प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह जी बेढ़म को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! प्रभु से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं यशस्वी जीवन की कामना करता हूं।”
मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से उनके सहयोगी मंत्री के प्रति सम्मान और सौहार्द को दर्शाता है। जवाहर सिंह बेढ़म, जो गृह राज्य मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं, को राज्य के शीर्ष नेतृत्व से मिली यह बधाई राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस अवसर पर, भाजपा के कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी जवाहर सिंह बेढ़म को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़े : जयपुर में लोहारिया के कोडियान गणपति मंदिर में पेयजल की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया