जयपुर: राजस्थान में 16वीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र की शुरुआत के साथ ही, सदन के पहले दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में प्रवेश के बाद अध्यक्ष के कक्ष में जाकर उनसे मुलाकात की और उनका अभिवादन किया।
“सोलहवीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र के पहले दिन विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जी से स्नेहपूर्ण भेंट की।” यह मुलाकात सत्र की शुरुआत में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को दर्शाती है।
मुख्यमंत्री और अध्यक्ष की यह भेंट राजस्थान की राजनीति में एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखी जा रही है, जिससे उम्मीद है कि सत्र के दौरान जनहित के मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा होगी और सदन की गरिमा बनी रहेगी।
यह भी पढ़े : विधानसभा सत्र के पहले दिन भावुक हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधायकगण का जताया आभार