खाद्य मंत्री सुमित गोदारा का गोविंद सिंह डोटासरा पर जवाबी हमला : ‘कांग्रेस को जनहित से कोई सरोकार नहीं, डोटासरा को सपने में भी दिखती है भाजपा’

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तीव्र गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सरकार के द्वारा किए गए जनहित के कार्यों और लोककल्याणकारी फैसलों से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष घबरा रहे हैं। उन्हें सपने में भी भारतीय जनता पार्टी ही नजर आती है।

गोदारा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का इतना बोलबाला था कि भ्रष्टाचार की एक लंबी चेन ही बन गई थी जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त करने पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा विधानसभा में न्यूसेंस क्रिएटर हैं जो निराधार और अनर्गल बातों से सनसनी फैलाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य सदन को येन-केन-प्रकारेण बाधित करना है। उन्हें जनहित के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है और प्रदेश की 8 करोड़ जनता यह सब देख रही है। आगामी पंचायत एवं निकाय चुनाव में जनता उनको करारा जवाब देगी।

यह भी पढ़े : प्रदेश के राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ाई