गणपति बप्पा भी भक्ति में बॉलीवुड भी हुआ लीन , दर्शन के लिए उमड़े फिल्मी सितारे

Aishwarya Rai's
Aishwarya Rai's

देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेशोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। देशवासियों के साथ साथ बॉलीवुड के सितारे भी गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना में लीन हैं। इस अवसर पर हर घर, मंदिर और भव्य पंडालों में फिल्मी सितारे भी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह गणपति की के दर्शन और पूजा अर्चना करते देखे जा रहे हैं।

गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा के दर्शन करने वालों की भीड़ में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने लालबागचा राजा के दर्शन किए और इस दौरान उनकी भक्ति साफ झलक रही थी। अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह भगवान गणेश के समक्ष हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते हुए नजर आए।

इससे पहले इस वर्ष अन्य बॉलीवुड सितारों जैसे सनी लियोनी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने भी लालबागचा राजा के दर्शन कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया था।

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन हर साल गणेशोत्सव के अवसर पर मुंबई के सबसे प्रसिद्ध और भव्य पंडालों में से एक गौड़ सारस्वत ब्राह्मण (जीएसबी) गणपति पंडाल में बप्पा के यहां हाजिरी लगाई। खास बात यह रही कि इस बार उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी मौजूद थीं। मां-बेटी की यह जोड़ी गणपति बप्पा के चरणों में मत्था टेकती और आशीर्वाद प्राप्त करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और आराध्या का एक खूबसूरत वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।