संघ के सरसंघचालक डॉ. भागवत आठ दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे

डॉ. भागवत
डॉ. भागवत
  • पांच सितंबर से होने वाली अखिल भारतीय समन्वय बैठक में होंगे शामिल

जोधपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सोमवार दोपहर हवाई मार्ग से आठ दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे आदर्श डिफेंस स्पोर्ट्स एकेडमी, लाल सागर पहुंचे, जहां उनका तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। जोधपुर प्रांत संघचालक हरदयाल वर्मा ने बताया कि इस वर्ष अखिल भारतीय समन्वय बैठक विक्रम संवत् 2082, भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी, चतुर्दशी व पूर्णिमा अर्थात 05, 06 एवं 07 सितम्बर को जोधपुर में आयोजित हो रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय यह अखिल भारतीय बैठक प्रतिवर्ष आयोजित होती है।

अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ प्रेरित 32 विविध संगठनों के चयनित पदाधिकारी सहभागी होते हैं। यह सभी संगठन संघ विचारों के अनुरूप समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक रूप से कार्यरत हैं। और सार्वजनिक जीवन में लोकतांत्रिक पद्धति से सामाजिक परिवर्तन एवं व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, सुनील आंबेकर के अनुसार बैठक में सभी संगठन कार्य क्षेत्र में अपने अनुभवों के आधार पर परिस्थितियों का आकलन प्रस्तुत करते हैं।

राष्ट्रीय एकात्मता, सुरक्षा एवं सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक में व्यापक चर्चा तथा करणीय कार्यों में परस्पर समन्वय स्थापित करने के लिए आवश्यक कदमों की पहल होती है। हाल ही में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं पर सामूहिक समीक्षात्मक विश्लेषण भी किया जाएगा। बैठक में विविध संगठन के कार्यकर्ता अपने कार्य की जानकारी, उपलब्धियों तथा आगामी योजनाओं को भी प्रस्तुत करेंगे। संघ शताब्दी के कार्यक्रमों में सभी संगठनों की सहभागिता पर भी विचार-विमर्श अपेक्षित है।

यह भी पढ़ें ; अजमेर में अनियमित जलापूर्ति पर नाराज हुए देवनानी