बिपाशा बसु के बाद अब मृणाल ठाकुर पर अनुष्का शर्मा को लेकर टिप्पणी करने का आरोप, ट्रोलर्स के निशाने पर आईं

मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। बिपाशा बसु पर अपने पुराने बयान को लेकर माफी मांगने के बाद, अब मृणाल का एक और पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर अनुष्का शर्मा पर टिप्पणी करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मृणाल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में मृणाल ठाकुर अपनी कुछ रिजेक्ट की हुई फिल्मों के बारे में बात कर रही हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “मैंने एक फिल्म को मना कर दिया था, जो बाद में सुपरहिट हुई। उस फिल्म की एक्ट्रेस अब काम नहीं कर रही हैं, लेकिन मैं कर रही हूं।” मृणाल ने आगे कहा कि “यह अपने आप में मेरी जीत है, क्योंकि मुझे तुरंत फेम, पहचान और लोकप्रियता नहीं चाहिए।”

 ट्रोलर्स के निशाने पर आईं
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं

सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि मृणाल का इशारा सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ की ओर था, जिसे उन्होंने ठुकराया था और बाद में वह रोल अनुष्का शर्मा ने किया। अनुष्का ने अपनी बेटी वामिका के जन्म के बाद फिल्मों से दूरी बना ली है, जिसे उनका निजी फैसला माना जाता है।

मृणाल के इस बयान को लेकर नेटिजन्स ने उन्हें “मीन गर्ल” (Mean Girl) बताया है। एक यूजर ने लिखा, “वह आज काम नहीं कर रही हैं, लेकिन मैं कर रही हूं। खुद को ऊपर उठाने के लिए दूसरों को क्यों नीचा दिखाना?” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “अगर यह अनुष्का के बारे में था, तो मृणाल को याद रखना चाहिए कि अनुष्का ‘सुल्तान’ से लेकर अपनी खुद की फिल्में प्रोड्यूस करने तक पहुंची हैं।”

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में मृणाल को बिपाशा बसु को “मर्दाना” कहने के लिए भी ट्रोल किया गया था, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।

यह भी पढ़े : मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास