फेस सीरम ऐसा स्किन केयर प्रोडक्ट है जो त्वचा को गहराई तक पोषण और नमी प्रदान करना है। फेस सीरम त्वचा की कई परेशानियों को आसानी से खत्म कर देता है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा का टेक्सचर बेहतर होता है, जिससे यह मुलायम और स्वस्थ दिखाई देती है। आजकल फेस सीरम स्किनकेयर का अहम हिस्सा बन गया है। चाहे त्वचा में निखार पाना हो या फिर एंटी एजिंग ट्रीटमेंट चाहिए हो, हर कोई फेस सीरम का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जहां फेस सीरम के कई फायदे हैं, वहीं गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर यह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है? आइए जानते हैं फेस सीरम के फायदे, नुकसान और सही इस्तेमाल का तरीका। बाजार में बिक रहे हैं तमाम फेस सीरम, जानें कौनसा आपके लिए सही
फेस सीरम के फायदे
फेस सीरम त्वचा को गहराई से पोषण देता है। सीरम में मौजूद विटामिन ष्ट, हायल्यूरोनिक एसिड और रेटिनॉल स्किन को गहराई से हाइड्रेट करते हैं। इसमें एंटी-एजिंग के गुण होते हैं। ये चेहरे की झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करता है। फेस सीरम का इस्तेमाल स्किन टोन को बैलेंस करता है। दाग-धब्बे, मुहांसे और दाने व टैनिंग को कम करता है। यह त्वचा स्मूद और ग्लोइंग बनाता है। फेस सीरम के रोजाना इस्तेमाल से स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है।
फेस सीरम से होने वाले नुकसान
इससे एलर्जी और जलन हो सकती है। संवेदनशील त्वचा पर रेटिनॉल या एसिड बेस्ड सीरम जलन और रैशेज़ पैदा कर सकता है।
ओवर-एक्सफोलिएशन की समस्या भी हो सकती है। फेस सीरम के बार-बार इस्तेमाल से त्वचा की प्राकृतिक नमी खत्म हो सकती है।
कुछ सीरम, जैसे विटामिन ष्ट और रेटिनॉल, सूरज की रोशनी में स्किन को ज्यादा संवेदनशील बना सकते हैं।
फेस सीरम से एक्ने की समस्या हो सकती है। गलत सीरम चुनने से पोर्स क्लॉग हो सकते हैं और मुंहासे बढ़ सकते हैं।
सीरम का सही इस्तेमाल कैसे करें?
फेस सीरम से मिलने वाले संपूर्ण फायदे लेने और नुकसान से बचने के लिए इसका सही तरीके से उपयोग करें। इसके लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। फिर कुछ बूंदें सीरम की हथेली पर लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। इसके ऊपर मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन जरूर लगाएं। सुबह और रात दिन में दो बार इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें : 2 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइट से राजस्थान की हर गली-हर सड़क होगी जगमग