दक्षिण अफ्रीका ने आगामी आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ड्ट संभालेंगी।
टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। 17 वर्षीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज कराबो मेसो को टीम में शामिल किया गया है, जो पहली बार सीनियर वर्ल्ड कप खेलेंगी।
दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
- लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान)
- एनेके बॉश
- तजमिन ब्रिट्स
- नादिन डी क्लार्क
- एनेरी डर्कसन
- सिनालो जाफ्ता
- मारिजान कैप
- आयाबोंगा खाका
- मसाबाटा क्लास
- सुने लुस
- कराबो मेसो
- नोंकुलुलेको म्लाबा
- तुमी सेखुखुने
- नोंडुमिसो शांगासे
- क्लोए ट्रायन
ट्रैवलिंग रिजर्व: मियाने स्मिट