लैम रिसर्च और भारतीय विज्ञान संस्थान की साझेदारी के 10 साल पूरे

लैम रिसर्च
लैम रिसर्च

नई दिल्ली: वेफर फैब्रिकेशन उपकरण और सेवाओं में वैश्विक अग्रणी लैम रिसर्च ने भारतीय विज्ञान संस्थान और उसकेसेंटर फॉर नैनो साइंस एंड इंजीनियरिंग के साथ अपनी साझेदारी के 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए नई दिल्ली में सेमिकॉन इंडिया 2025 के दौरान एक विशेष समारोह आयोजित किया गया।

लैम रिसर्च इंडिया के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर रंगेश राघवन ने कहा, “लैम का उद्देश्य दुनिया भर के विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग करके छात्रों को शुरुआती स्तर पर सीखने का अवसर देना और उन्हें भविष्य की प्रतिभा के रूप में तैयार करना है। भारत मेंIISc के साथ हमारी साझेदारी न केवल तकनीकी प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह भारत की सेमीकंडक्टर महत्वाकांक्षाओं को भी मज़बूती देती है। हम मिलकर ऐसा मज़बूत इकोसिस्टम बना रहे हैं जो छात्रों को सक्षम बनाएगा और देश के सेमीकंडक्टर क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।”

लैम और IISc का रिश्ता वर्ष 2014 में संस्थान के इंडस्ट्री एफिलिएट प्रोग्राम से शुरू हुआ था और पिछले दशक में यह साझेदारी लगातार मज़बूत होती गई। अपने ग्लोबल अनलॉक आइडियाज़ प्रोग्राम के तहत, लैम इंडिया, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष केMTech छात्रों को IISc के प्रोफेसरों के मार्गदर्शन में थर्मल मैनेजमेंट, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग और इक्विपमेंट इंटेलीजेंस® जैसे उन्नत विषयों पर काम करने का अवसर देता है।

जुलाई 2023 में, लैम रिसर्च ने IISc के CeNSE के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत सेमीवर्स सॉल्‍यूशन्‍स औरसेमुलेटर3D सॉफ्टवेयर सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके एक पायलट प्रोग्राम शुरू किया गया। इसके बाद इसे भारत सेमीकंडक्टर मिशन के साथ त्रिपक्षीय समझौते के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित किया गया, जिसका लक्ष्य अगले 10 वर्षों में 60,000 छात्रों को प्रशिक्षित करना है।

यह भी पढ़े : यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, दिल्ली में बाढ़ का खतरा