जयपुर: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को विद्याधर नगर विधानसभा में आयोजित ‘गौ महाकुंभ’ (गौ आधारित वैश्विक शिखर सम्मेलन एवं प्रदर्शनी) में भाग लिया। इस आयोजन में उन्होंने गौ-आधारित अर्थव्यवस्था और इसके महत्व पर जोर दिया।
दीया कुमारी ने कहा कि यह आयोजन केवल हमारी धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत और जैविक कृषि को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार गौ-संवर्द्धन और गौ-संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गौ-आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करना और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, स्वामी माधव प्रसाद, आयोजक संजय शर्मा, संयोजक नवरंग, डॉ. शालिनी गर्सा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।