12वां आईएचएचए एनुअल कन्वेंशन और 24वीं एनुअल जनरल मीटिंग
एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे संबोधित
‘रोमांटिक हेरिटेज’ है इस वर्ष के आईएचएचए कन्वेंशन की थीम
कासल कानोता में 6 और 7 सितंबर को आयोजन
जयपुर । इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) की 24वीं एनुअल जनरल मीटिंग और 12वां एनुअल कन्वेंशन 6 से 7 सितंबर को जयपुर स्थित कासल कानोता में आयोजित किया जा रहा है। एनुअल कन्वेंशन के पहले दिन 6 सितंबर (शनिवार) को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री, दिया कुमारी दीप प्रज्वलित कर एग्जीबिशन का उद्घाटन करेंगीं। इस अवसर पर आईएचएचए के प्रेसिडेंट एमिरेट्स, एचएच महाराजा गज सिंह; आईएचएचए के सेक्रेटरी जनरल, कैप्टन गज सिंह अलसीसर; आईएचएचए के उपाध्यक्ष, स्टीव बोर्जिया सहित राजस्थान सरकार के पर्यटन अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस वर्ष के आईएचएचए कन्वेंशन की थीम ‘रोमांटिक हेरिटेज’ है।
कैप्टन गजेंद्र सिंह अलसीसर ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 सितंबर को ही दिन के दौरान एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आयोजित होगी, जिसमें भारत सरकार के पर्यटन मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत शिरकत करेंगे और सदस्यों को संबोधित करेंगे। इस बैठक में केवल एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य हिस्सा लेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस दो दिवसीय कन्वेंशन में पूरे भारत से लगभग 150 हेरिटेज होटेलियर्स के शामिल होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पैन इंडिया कुल 206 हेरिटेज होटल्स हैं, जिसमें से राजस्थान में करीब 140 हेरिटेज होटल्स हैं।
उद्घाटन सत्र के दौरान संजीव विद्यार्थी द्वारा ‘रिवाइवल ऑफ हेरिटेज आर्किटेक्चर’ विषय पर चर्चा आयोजित होगी। इसके पश्चात, अभिमन्यु सिंह अलसीसर द्वारा राजस्थान के लोक संगीत पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की जाएगी।
दोपहर में वीर विजय सिंह डुंडलोद द्वारा ‘होटल ऑपरेशंस’ पर एक संवाद और सोलर एज टेक्नोलॉजीस द्वारा एक प्रजेंटेशन प्रस्तुत की जाएगी। वहीं, शाम के दौरान कानोता कासल स्थित जनरल अमर सिंह की लाइब्रेरी और म्यूजियम का भ्रमण भी कराया जाएगा। जिसके बाद, मर्दाना बाग में जनरल अमर सिंह पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी।
इसी प्रकार, 7 सितंबर (रविवार) को पहले आईएचएचए की 24वीं एनुअल जनरल मीटिंग का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। इसके दौरान, आईएचएचए की मीटिंग और चुनाव भी आयोजित किए जाएंगे। इसके पश्चात, ‘बेरा जैकेट्स’, ‘ओल्ड सिटी ऑफ जयपुर’, ‘रिवाइविंग द डाइंग आर्ट एंड क्राफ्ट’ जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रोचक पैनल चर्चा और टॉक आयोजित होंगी।