जयपुर: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज जयपुर में इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (IHHA) के 24वें वार्षिक आम बैठक और 12वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विरासत संरक्षण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
दीया कुमारी ने कहा, “हमें गर्व है कि देश के कुल 206 हेरिटेज होटलों में से लगभग 140 केवल राजस्थान में स्थित हैं। यह हमारे प्रदेश के समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रमाण है।” उन्होंने IHHA के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन न केवल किलों, महलों और हवेलियों के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए काम कर रहा है, बल्कि विरासत आतिथ्य के क्षेत्र में भी उच्च मानक स्थापित कर रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हमारी धरोहरें केवल इतिहास का हिस्सा न बनें, बल्कि वर्तमान और भविष्य का गर्व भी बनें। इस अवसर पर IHHA के अध्यक्ष जोधपुर महाराजा गज सिंह, महासचिव कैप्टन गज सिंह अलसीसर, मान सिंह कानोता, विजय लाल, स्टीव बॉर्जिया, अमन नाथ, जोस डोमिनिक सहित कई प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी और उद्योग जगत से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर कानपुर और मेरठ में एक साथ होगा लॉन्च