व्रत में कुटू के आटे पकौडिय़ां खाकर बोर हो गए तो बनाएं इसकी इडली

कुटू के आटे की इडली
कुटू के आटे की इडली

व्रत में कुट्टू के आटे की इडली एक बढिय़ा विकल्प है। ये डिश न सिर्फ टेस्टी होती है, बल्कि आसानी से डाइजेस्ट भी हो जाती है। इसकी खास बात तो ये है कि इसमें बिल्कुल भी तेल का इस्तेमाल नहीं होता है। ऐसे में ये एक हेल्दी ऑप्शन भी है। आज हम आपको इपने इस लेख में कुट्टू के आटे की इडली बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। व्रत में कुटू के आटे पकौडिय़ां खाकर बोर हो गए तो बनाएं इसकी इडली

फलाहारी इडली बनाने के लिए सामग्री

कुटू के आटे की इडली
कुटू के आटे की इडली

कुट्टू का आटा एक कप
उबले हुए आलू दो मध्यम आकार के
दही आधा कप फेंटा हुआ
सेंधा नमक स्वादानुसार
हरी मिर्च एक बारीक कटी हुई
अदरक एक छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ
इनो फ्रूट सॉल्ट एक छोटा चम्मच
देसी घी या तेल इडली सांचों को ग्रीस करने के लिए
हरा धनिया बारीक कटा हुआ

इडली बनाने की विधि

सबसे पहले एक बाउल में कुट्टू का आटा लें।
अब इसमें मैश किए हुए आलू, दही, हरी मिर्च और अदरक डालें।
अब इसमें स्वादानुसार सेंधा नमक मिलाएं और थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें।
इसके बाद इसे कम से कम 10 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि आटा थोड़ा फूल जाए।
अब इडली सांचे को घी या तेल से हल्का सा ग्रीस करें।
इसके बाद बैटर में इनो मिलाएं और तुरंत चमचे से फेंट लें।
अब इसे तुरंत इडली मोल्ड्स में डालें और पहले से गर्म किए हुए स्टीमर में 10 से 12 मिनट तक पकाएं।
चाकू या टूथपिक से चेक कर सकते हैं, अगर वह साफ बाहर आ जाए तो इडलियां तैयार हैं।
अब इडलियों को ठंडा होने दें और फिर मोल्ड से निकालें।
ऊपर से आप हरे धनिए से सजा सकते हैं।
अब इन स्वादिष्ट कुट्टू के इडलियों को आप व्रत वाली नारियल की चटनी या दही के साथ सर्व कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम भजनलाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति से 162 नई बसों को दिखाई हरी झंडी