नई दिल्ली: वरिष्ठ बैंकर केके गुप्ता व अन्य द्वारा संकलित पुस्तक का लोकार्पण जयपुर में भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन, राजस्थान सरकार के जनरल मैनेजर रेनो राज, भारतीय वाणिज्य मंडल, राजस्थान राज्य परिषद की अध्यक्ष डॉ. जयश्री पेरीवाल, सह-अध्यक्ष जय कृष्ण जाजू, राजस्थान वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष के.एल. जैन सहित 200 से अधिक सदस्य, उद्यमी, बैंकर आदि उपस्थित थे।
यह पुस्तक एमएसएमई क्षेत्र के विकास और वित्तीय समावेशन के लिए नई रणनीतियों और बेहतर वित्तीय प्रथाओं को बढ़ावा देने में सहायक है। पूर्व वरिष्ठ बैंकर केके गुप्ता व अन्य लेखकों ने पुस्तक में बारीकियों के साथ एमएसएमई क्षेत्र की बारीकियों के बारे में विस्तार से समझाया है। यह पुस्तक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए बैंकिंग और वित्त की जटिल दुनिया में आगे बढ़ने के लिए एक व्यावहारिक मार्गदर्शिका है। व्यावहारिक अंतर्दृष्टि के साथ, यह एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र और महत्वाकांक्षी उद्यमियों को वित्तीय नियोजन और बैंकों से वित्त जुटाने के बारे में आवश्यक ज्ञान प्रदान करती है। यह पुस्तक वास्तविक जीवन के उदाहरण और व्यावहारिक अंतर्दृष्टि इन अवधारणाओं को समझना आसान बनाती हैं।
केके गुप्ता चार दशकों से भी अधिक के अनुभव वाले एक अनुभवी बैंकर हैं। वर्तमान में, वे रिसर्जेंट इंडिया के निदेशक हैं, जो एमएसएमई और व्यवसायों को वित्तीय समाधान प्रदान करता है। इससे पहले, वे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। बैंकिंग और वित्त को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलों से जुड़े रहे हैं। उनकी सेवाओं को विभिन्न मंचों पर सम्मानित और सराहा गया है। पुस्तक के अन्य लेखकों में डॉ. चैतन्य एस. शाह और रतन एम. केवलरमानी हैं।