अक्षय कुमार ने जुहू बीच पर चलाया सफाई अभियान, बोले- ‘सफाई सबकी ड्यूटी’

जुहू बीच
जुहू बीच

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को मुंबई के जुहू बीच पर एक सफाई अभियान में हिस्सा लिया। गणपति विसर्जन के बाद समुद्र तट पर फैले कचरे को साफ करने के लिए वह खुद यहां पहुंचे और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

अक्षय कुमार ने इस दौरान कहा कि सफाई सिर्फ सरकार या बीएमसी की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छता पर दिए जाने वाले जोर का भी जिक्र किया। इस अभियान में उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी भी शामिल हुए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में अक्षय कुमार को कचरा उठाकर थैलों में भरते हुए देखा जा सकता है।

जुहू बीच
जुहू बीच

हाल ही में, अक्षय कुमार ने पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये दान किए थे। उन्होंने इसे दान नहीं, बल्कि सेवा बताया था और लोगों से भी बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘भूत बांग्ला’ और ‘हेरा फेरी 3’ शामिल हैं। उनकी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़े :राजस्थान में बारिश का कहर जारी, बाड़मेर-जालोर-सिरोही में रेड अलर्ट