जयपुर में श्री परशुराम ज्ञानपीठ का लोकार्पण, छात्रों को मिलेगी प्रतियोगी परीक्षा की सुविधा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर के मानसरोवर में विप्र फाउंडेशन द्वारा निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ (सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ स्वामी बालमुकुंदाचार्य भी मौजूद थे।

श्री परशुराम ज्ञानपीठ का लोकार्पण
श्री परशुराम ज्ञानपीठ का लोकार्पण

स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह भवन समाज के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस ज्ञानपीठ में विप्र समाज के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संस्थान स्थापित किए जाएंगे। यहाँ छात्रों को पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष, हॉस्टल और मार्गदर्शन जैसी सभी आवश्यक सुविधाएँ मिलेंगी।

उन्होंने विप्र फाउंडेशन के संस्थापक और संयोजक सुशील ओझा सहित सभी पदाधिकारियों और दानदाताओं (भामाशाहों) को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और राष्ट्र का नाम रोशन करने में मदद करेगी।

यह भी पढ़े :अशोक गहलोत ने तिलोनिया के बेयरफुट कॉलेज का किया दौरा, अरुणा राय और बंकर राय से मिले