जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने दिए फसल खराबे, कृषि बीमा, एसटीपी निर्माण, सफाई व्यवस्था संबंधी निर्देश
शहर और गांव चलो अभियान में होने वाले कार्यों को प्राथमिकता से चिन्हित कर पूर्ण करवाएं- प्रभारी मंत्री
जयपुर l राज्यमंत्री, राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार एवं जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों के साथ हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य व्यापक स्तर पर किये जा रहे हैं।
सिंह रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र के राहत कार्य एवं लम्बित विकास कार्यो, फसल बीमा, सफाई कार्य के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष वर्षा अधिक होने से कई स्थानों पर अतिवृष्टि की स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने जिले में अतिवृष्टि से हुए मकानों,फसलों और पशुधन के नुकसान की समीक्षा कर अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत-बचाव कार्यों को तत्परता और सक्रियता से गति प्रदान करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार तात्कालिक राहत के साथ-साथ बारिश और अतिवृष्टि से होने वाली समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की परेशानियों को प्रभावी रूप से दूर कर रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित स्थानों पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर आपदा के तहत सहायता के प्रस्ताव तैयार करने, फसलों की समय पर गिरदावरी कराने, पेयजल, आवश्यक दवाओं, साफ-सफाई व्यवस्था की सतत निगरानी के भी निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र में स्वीकृत एसटीपी निर्माण कार्य में गति लाने को कहा। जिला प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावितों तक राहत पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में प्रभारी मंत्री सिंह ने जिले में आपदा सहित विभिन्न मद से स्कूलों की मरम्मत के प्रस्ताव, जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों के प्रस्ताव लेकर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।