कीव। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक किए गए इस हमले में रूस ने 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागीं। इन हमलों में 3 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
सरकारी इमारतों को निशाना बनाया: यह पहली बार है जब रूसी हमलों में यूक्रेन की सरकारी इमारतों को निशाना बनाया गया है। कैबिनेट भवन में भी आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकलकर्मी लगातार काम करते रहे।
व्यापक तबाही: कीव पोस्ट के अनुसार, रूस ने दावा किया कि 751 लक्ष्यों को निष्क्रिय कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद देशभर में 37 स्थानों पर हमले हुए। इन हमलों में कई आवासीय और प्रशासनिक इमारतें नष्ट हो गईं।
युद्ध की स्थिति: यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब विभिन्न देशों द्वारा युद्ध को समाप्त करने के प्रयास चल रहे हैं। फ्रांस और ब्रिटेन सहित 24 देशों ने युद्ध को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय निगरानी बल में शामिल होने की बात कही है, लेकिन रूस इस पर राजी नहीं है।