सांसद हनुमान बेनीवाल की टिप्पणी पर यादव समाज का विरोध

यादव समाज
यादव समाज

जयपुर। चुरू के बिदासर में पिछले दिनों 2 सितम्बर को आयोजित जनसभा के दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा यादव समाज और चौमूं निवासी पुलिस अधिकारी कैलाश चन्द यादव पर की गई टिप्पणी को लेकर आज सांगानेर तहसील यादव महासभा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।

जयपुर के सांगानेर स्थित रामसिंहपुरा में बड़ी संख्या में यादव समाज के युवाओं की उपस्थिति में सांसद हनुमान बेनीवाल का प्रदर्शन कर विरोध किया गया और उसके पश्चात तहसीलदार को एसडीएम कार्तिकेय लाठा के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर सांगानेर तहसील यादव महासभा के अध्यक्ष लल्लूराम यादव ने कहा कि किसी समाज के बारे में एक जनप्रतिनिधि का सार्वजनिक रुप से बयान देना गलत है। यादव समाज इसकी कड़ी निंदा करता है और मांग करता है कि सांसद हनुमान बेनीवाल अपने अशोभनीय शब्दों को सार्वजनिक रूप से वापस लें।

यादव ने कहा कि सदियों से यादव और जाट समाज की मित्रता है और रहेगी लेकिन यह विरोध एक व्यक्ति विशेष सांसद के लिए है ना कि जाटों के विरुद्ध। सांसद बेनीवाल एक ओर सभी कौम को साथ देने की बात करते हैं और दूसरी और दूसरी ओर वे समाज विरोधी काम भी जोर- शोर से करते हैं । अगर राजनीति में उनको अपने पैर मजबूत रखने हैं तो सभी कौम को साथ लेकर चलना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें ; राजस्थान में अब हर वर्ष होगा मसाला कॉन्क्लेव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा