ये लोग भूलकर भी ना खाएं भिंडी, पड़ सकते हैं लेने के देने

भिंडी
भिंडी

भिंडी फाइबर, विटामिन-सी, विटामिन-के, मैग्नीशियम, फोलेट और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। इसलिए भिंडी को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, कुछ लोगों को यह नुकसान भी पहुंचा सकती है। दरअसल, कुछ हेल्थ कंडीशन की वजह से यह कुछ लोगों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए इन लोगों को भिंडी खाने से परहेज करना चाहिए। आइए जानें किन लोगों को भिंडी नहीं खानी चाहिए। ये लोग भूलकर भी ना खाएं भिंडी, पड़ सकते हैं लेने के देने

किडनी स्टोन की समस्या वाले लोग

भिंडी
भिंडी

भिंडी में ऑक्सालेट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ऑक्सालेट शरीर में कैल्शियम के साथ मिलकर कैल्शियम ऑक्सालेट स्टोन बना सकता है, जो किडनी की पथरी का सबसे सामान्य प्रकार है। जिन लोगों को पहले से ही किडनी स्टोन की समस्या है या जिनके परिवार में इसका इतिहास है, उन्हें भिंडी खाने से बचना चाहिए। अगर खानी भी है तो कम मात्रा में और भरपूर पानी पीकर ही खाएं।

जोड़ों के दर्द से पीडि़त लोग

गाउट शरीर में यूरिक एसिड बढऩे के कारण होता है। भिंडी में मौजूद ऑक्सालेट्स यूरिक एसिड के क्रिस्टलाइजेशन को बढ़ावा दे सकते हैं, जिससे जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या और भी बढ़ सकती है। इसलिए, गाउट के मरीजों को भिंडी से परहेज करने की सलाह दी जाती है।

पाचन संबंधी समस्याएं वाले लोग

भिंडी फाइबर का एक बहुत अच्छा सोर्स है, जो आमतौर पर पाचन के लिए फायदेमंद होता है। हालांकि, जिन लोगों को पहले से ही पेट फूलना, गैस, इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम या अन्य पाचन संबंधी समस्याएं हैं, उनके लिए भिंडी समस्या को और बढ़ा सकती है। इससे पेट में ऐंठन और अपच हो सकती है।

खून पतला करने वाली दवाएं लेने वाले लोग

भिंडी विटामिन-के का एक बेहतरीन सोर्स है। विटामिन-के ब्लड क्लॉटिंग की प्रक्रिया के लिए जरूरी है। जो लोग खून को पतला करने वाली दवाएं ले रहे हैं, उन्हें अपनी डाइट में विटामिन-के की मात्रा काफी सीमित रखनी पड़ती है। ज्यादा मात्रा में भिंडी खाने से दवा का प्रभाव कम हो सकता है, जिससे मरीज को परेशानी हो सकती है।

एलर्जी वाले व्यक्ति

हालांकि ऐसा कम ही होता है, लेकिन कुछ लोगों को भिंडी से एलर्जी भी हो सकती है। एलर्जी के लक्षणों में त्वचा पर खुजली, रैशेज, सूजन या सांस लेने में तकलीफ शामिल हो सकते हैं। अगर भिंडी खाने के बाद ऐसे कोई भी लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे विधानसभा, भाजपा विधायक दल की ली बैठक