JDA की भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक: शिक्षा, स्वास्थ्य और शहीदों के परिवारों को मिलेगी जमीन

JDA
JDA

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के आयुक्त देबाशीष पृष्टि की अध्यक्षता में मंगलवार को भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 214वीं बैठक हुई। इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े संस्थानों के साथ-साथ शहीदों के परिवारों और पदक विजेताओं को भूखंड आवंटित करने के कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट घोषणा के अनुसार, आमेर में एक नए राजकीय कन्या महाविद्यालय के निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, JDA ने अपने चार क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए भी जमीन आरक्षित की है।

JDA
JDA

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से, जमवारामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप-जिला चिकित्सालय में अपग्रेड किया जाएगा, जिसके लिए नया भवन बनाने हेतु जमीन आवंटित की गई है। इसी तरह, कानोता के राजकीय महाविद्यालय के लिए भी आवासीय योजना ‘पीताम्बरा’ में स्थायी भवन बनाने हेतु भूखंड आवंटित करने का निर्णय लिया गया। बगरू (पश्चिम) में पुलिस चौकी के लिए भी जमीन दी जाएगी।

इस बैठक का एक और महत्वपूर्ण फैसला शौर्य चक्र, कीर्ति चक्र और अन्य वीरता पुरस्कारों से सम्मानित शहीदों के परिवारों और पदक विजेताओं के लिए था। समिति ने शौर्य चक्रधारी लखबीर, कीर्ति चक्रधारी पवन कुमार यादव और शहीद बन्ने सिंह गुर्जर की पत्नी मनभर देवी सहित अन्य पदक विजेताओं को गोविन्द विहार आवासीय योजना में भूखंड आवंटित करने का निर्णय लिया। इसी तरह, मेजर रतन कुमार सैन की पत्नी रोबिना सैन को भी मोहनलाल सुखाड़िया नगर में भूखंड आवंटित किया जाएगा।

इन फैसलों का उद्देश्य शहर में सार्वजनिक सेवाओं का विस्तार करना और समाज के लिए योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मान देना है।

यह भी पढ़े : सीएम भजनलाल शर्मा ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा रेल लाइन और भरतपुर रेल टर्मिनल पर की बैठक