बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ ने भी दर्शकों की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है। अब इस फिल्म के सेट से सलमान खान का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। फौजी अवतार में सलमान ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर शेयर की है।
शेयर की गई तस्वीर में वह सेना की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं। उनके माथे से खून बहता हुआ दिखाई दे रहा है, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म में दर्शकों को गहन और भावुक कर देने वाले एक्शन दृश्यों की झलक देखने को मिलेगी।
#BattleOfGalwan pic.twitter.com/sj4iy4SXaz
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 9, 2025
तस्वीर में उनके सामने क्लैपबोर्ड भी दिखाई देता है, जिससे यह स्पष्ट है कि यह शूटिंग के दौरान का वास्तविक शॉट है। जैसे ही सलमान खान का यह फौजी लुक सामने आया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हजारों लोगों ने उनकी इस तस्वीर को शेयर किया।
इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अपूर्व लाखिया कर रहे हैं। ‘इसमें पहली बार सलमान खान और अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की जोड़ी बनी है।