राजस्थान विद्युत निगमों में 2163 तकनीशियन पदों पर भर्ती, 10 सितम्बर से शुरू होंगे आवेदन

राजस्थान विद्युत निगमों
राजस्थान विद्युत निगमों
  • राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध : ऊर्जा मंत्री

जयपुर। राजस्थान के विद्युत निगमों में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने तकनीशियन-तृतीय (आईटीआई), ऑपरेटर-तृतीय (आईटीआई) एवं प्लांट अटेंडेंट-तृतीय (आईटीआई) के कुल 2163 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है। अभ्यर्थी इसके लिए 10 सितम्बर 2025 से 25 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में पहले विज्ञापित 216 रिक्तियों को बढ़ाकर अब कुल 2163 पद कर दिए गए हैं।

पदों का बंटवारा

  • राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम – 150 पद
  • जयपुर विद्युत वितरण निगम – 603 पद
  • अजमेर विद्युत वितरण निगम – 498 पद
  • जोधपुर विद्युत वितरण निगम – 912 पद

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 सितम्बर को सुबह 10 बजे शुरू होगी और 25 सितम्बर शाम 5 बजे तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी निम्नलिखित वेबसाइट्स पर जाकर आवेदन कर सकते हैं –

  • https://energy.rajasthan.gov.in
  • https://energy.rajasthan.gov.in/rrvun
  • https://energy.rajasthan.gov.in/rrvpn
  • https://energy.rajasthan.gov.in/jvvnl
  • https://energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl
  • https://energy.rajasthan.gov.in/avvnl

मदद के लिए हेल्पलाइन

भर्ती प्रक्रिया संबंधी किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय समय में हेल्पलाइन नंबर 9414056655 सक्रिय रहेगा।

यह भी पढ़ें ; गोविन्द पारीक को लगाया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ओएसडी पद पर