तनीषा मुखर्जी ने उदय चौपड़ा के साथ हुए ब्रेकअप को बताया अरमान कोहली से ज़्यादा दर्दनाक

एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी को भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के बावजूद आम इंसान की तरह दिल टूटने और इमोशनल चैलेंज के दर्द से गुजरना पड़ा है। तनीषा उदय चोपड़ा के साथ हुए ब्रेकअप के दर्द को बयां किया है। उन्होंने उदय के साथ हुए ब्रेकअप को अरमान कोहली के साथ हुए अलगाव से कहीं ज़्यादा दर्दनाक बतासा है।

उन्होंने बताया कि उदय उनके बहुत अच्छे दोस्त थे और उनसे अलग होना उनके लिए सबसे ज़्यादा भावनात्मक रूप से कठिन समय था। इतने दर्द के बावजूद तनीषा ने हमेशा सकारात्मक रहने की कोशिश की। उनका मानना है कि जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है, और उन्हें प्यार में पड़ने का अनुभव हमेशा अच्छा लगता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji)

मां का साथ: उनकी मां, दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा, उनके सबसे मजबूत सपोर्ट सिस्टम रही हैं। तनीषा का कहना है कि इंडस्ट्री के बाहर के लोग अक्सर इस फील्ड की मुश्किलों को नहीं समझ पाते, इसलिए उनकी मां का साथ उनके लिए बहुत अहम था।

लोकप्रियता: ‘बिग बॉस 7’ में भाग लेने से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी, जहाँ वह पहली रनर-अप रहीं और अरमान कोहली के साथ उनके रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

उतार-चढ़ाव भरा करियर: तनीषा का करियर उनकी बहन काजोल की तरह बहुत सफल नहीं रहा, लेकिन उन्होंने ‘सरकार’ और ‘नील ‘एन’ निक्की’ जैसी फिल्मों और ‘बिग बॉस 7’ जैसे रियलिटी शो में काम किया।