एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति पद पर ऐतिहासिक जीत, भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न

भाजपा प्रदेश कार्यालय
भाजपा प्रदेश कार्यालय

जयपुर। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में 152 वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत हासिल की। भाजपा प्रदेश कार्यालय में इस अवसर पर जोरदार आतिशबाजी और मिठाई वितरण के साथ कार्यकर्ताओं ने भव्य जश्न मनाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और एनडीए के जन-समर्थन का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले, जबकि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।

भाजपा प्रदेश कार्यालय
भाजपा प्रदेश कार्यालय

राठौड़ ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘आत्मा की आवाज़’ की अपील के बावजूद सांसदों ने एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन दिया। उन्होंने मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत किसी एक दल की नहीं, बल्कि लोकतंत्र और देश की जनता की जीत है। राठौड़ ने उन सभी सांसदों का आभार जताया जिन्होंने दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी।

यह भी पढ़ें ; शहर चलो अभियान के संचालन के लिए प्रभावी कार्ययोजना करें तैयार : देबाशीष पृष्टि