जयपुर: हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (HJU) में बुधवार को “सूचना का अधिकार और पत्रकारिता” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थान के पूर्व सूचना आयुक्त और राजस्थान पत्रिका के नेशनल हेड आशुतोष शर्मा रहे।
अपने संबोधन में शर्मा ने कहा कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने इस बात पर गर्व जताया कि इस कानून की शुरुआत राजस्थान से हुई थी। उन्होंने बताया कि कई संस्थान अब स्वेच्छा से जानकारी सार्वजनिक कर रहे हैं, जिससे भ्रष्टाचार में कमी आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से सूचना में पारदर्शिता पर जोर दे रहे हैं।
पूर्व सूचना आयुक्त ने अपने कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने 20 हजार से अधिक अपीलों का निस्तारण किया। उन्होंने छात्रों को आरटीआई के दुरुपयोग के प्रति सचेत किया और उम्मीद जताई कि पत्रकार इस कानून का उपयोग जनहित में करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु प्रो. एन.के. पाण्डेय ने कहा कि आरटीआई अधिनियम से प्रशासन में पारदर्शिता आई है और यह भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सहायक साबित हुआ है। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ. सत्येंद्र बसवाल ने किया, जिन्होंने आरटीआई को “लोकतंत्र की आत्मा” और पत्रकारिता को “चौथा स्तंभ” बताया।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित किया