मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- ‘जनता की समस्याओं का समाधान सदन का मकसद’

भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में विपक्ष पर सदन का समय बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ‘सस्ती लोकप्रियता’ के लिए सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है, जबकि सदन का उद्देश्य प्रदेश की 8 करोड़ जनता की समस्याओं का समाधान करना है।

भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि मानसून सत्र का आयोजन जनता के मुद्दों पर चर्चा के लिए किया गया है, लेकिन विपक्ष की ओर से कोई ठोस मुद्दा नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि जनता विपक्ष के इस व्यवहार को देख रही है और समय आने पर उन्हें माफ नहीं करेगी।

शर्मा ने हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि जब राज्य सरकार के सांसद, मंत्री, विधायक और अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद कर रहे थे, तब विपक्ष का कोई भी नेता या जनप्रतिनिधि जनता के बीच नहीं गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता के हित में उठाई गई उनकी आवाज को विपक्ष नहीं दबा सकता।

यह भी पढ़े :फ्लिक्स बस और राजस्थान पर्यटन विभाग मिलकर देंगे पर्यटन को बढ़ावा