नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को बधाई देने पहुंचे सी.पी जोशी

सी.पी. जोशी
सी.पी. जोशी
  • सीपी राधाकृष्णन जी के मार्गदर्शन से संसद और लोकतांत्रिक संस्थानों को नई ऊर्जा प्राप्त होगी : सांसद सीपी जोशी

नई दिल्ली। राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी ने आज नई दिल्ली में स्थित न्यू महाराष्ट्रा सदन में देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की और ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

सी.पी. जोशी
सी.पी. जोशी

सांसद सीपी जोशी ने कहा कि “उपराष्ट्रपति का दीर्घ अनुभव, दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को और सशक्त करेगी। आपके मार्गदर्शन से संसद और लोकतांत्रिक संस्थानों को नई ऊर्जा प्राप्त होगी।” सांसद जोशी ने आगे यह भी विश्वास जताया कि उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के नेतृत्व में सदन की कार्यवाही और अधिक गरिमा एवं सुचारुता के साथ चलेगी।

यह भी पढ़ें ; मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- ‘जनता की समस्याओं का समाधान सदन का मकसद’