-
10,000 से अधिक परिवारों को भोजन, पानी, आश्रय और पशुधन देखभाल की तत्काल सहायता
-
इस कठिन समय में हम पंजाब के साथ खड़े हैं : अनंत अंबानी
चंडीगढ़। पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राज्य के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए व्यापक मानवीय राहत शुरू की है। रिलायंस फाउंडेशन, वंतारा, रिलायंस रिटेल और जियो मिलकर अमृतसर और सुल्तानपुर लोधी के सबसे अधिक प्रभावित गांवों में 10,000 से अधिक परिवारों को तुरंत मदद पहुँचा रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी ने कहा, “इस कठिन समय में हम पंजाब के साथ खड़े हैं।
परिवारों ने घर, आजीविका और सुरक्षा का एहसास खो दिया है। पूरा रिलायंस परिवार उनके साथ है। यह दस सूत्रीय कार्यक्रम हमारे ‘वी केयर’ विश्वास का प्रतीक है।” राहत अभियान के तहत प्रभावित परिवारों को सूखा राशन, सामुदायिक रसोई के लिए सामग्री और 1,000 जरूरतमंद परिवारों को 5,000 के वाउचर दिए जा रहे हैं। सुरक्षित पेयजल के लिए वॉटर फिल्टर, आपात आश्रय किट, स्वच्छता किट, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और जलस्रोतों का डिसइन्फेक्शन भी किया जा रहा है।
पशुधन के लिए दवाइयाँ, टीके और चारा 5,000 से अधिक मवेशियों तक पहुँचाया गया है। वंतारा टीम पशु बचाव और मृत पशुओं के सम्मानजनक अंतिम संस्कार में भी जुटी है। जियो ने एनडीआरएफ के सहयोग से 100% नेटवर्क बहाल किया है और रिलायंस रिटेल 21 आवश्यक वस्तुओं वाले राशन व स्वच्छता किट वितरित कर रही है।
यह भी पढ़ें ; नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को बधाई देने पहुंचे सी.पी जोशी