हांगझोउ (चीन) में खेले जा रहे महिला हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में कोरिया को 4-2 से हरा दिया है।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान जारी रखा है। भारत की ओर से संगीता कुमारी ने दो गोल दागे, जबकि लालरेमसियामी और सलीमा टेटे ने एक-एक गोल किया। कोरिया के लिए दोनों गोल किम ने पेनल्टी कॉर्नर पर किए।
इस जीत के बाद भारत ने सुपर 4 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बना ली है। भारतीय टीम को अब सुपर 4 में अपने अगले मैच में जापान और चीन से खेलना है। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें से शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, जो 14 सितंबर को खेला जाएगा।