जयपुर। प्रत्यक्ष आवंटन योजना के चार सफल चरणों के बाद रीको (RIICO) ने इस योजना के पंचम चरण की शुरूआत 12 सितंबर 2025 से करने की घोषणा की है। यह चरण 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें ऑनलाइन आवेदन एवं ईएमडी जमा किया जा सकेगा। इस चरण की ई-लॉटरी 3 अक्टूबर 2025 को निकाली जाएगी। इस चरण में निवेशकों को रीको के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में करीब 7000 भूखण्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
योजना में अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग एवं सशस्त्र बलों/अर्ध सैनिक बलों के मृतकों के आश्रितों के लिए भी भूखण्ड आरक्षित किए गए हैं। रीको के अनुसार, मार्च 2025 से प्रारंभ हुई योजना के चार चरणों में अब तक उद्यमियों को 6000 से अधिक भूखण्ड में से चयन करने का अवसर मिला है और 1100 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
आवंटन प्रक्रिया इस प्रकार होगी:
- 50,000 वर्गमीटर तक: केवल एक आवेदक होने पर सीधा आवंटन, और यदि एक से अधिक आवेदक हों तो ई-लॉटरी के माध्यम से चयन।
- 50,000 वर्गमीटर से अधिक/विशेष औद्योगिक क्षेत्रों/पार्क: आवेदक की पात्रता, भूमि की आवश्यकता और अन्य मानदंडों के आधार पर चयन।
- अमानत राशि (ईएमडी): भूखण्ड की कुल प्रीमियम राशि का 5 प्रतिशत ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा।
निवेशक ध्यान रखें कि जिस कंपनी या व्यक्ति द्वारा एमओयू किया गया है, भूखण्ड उसी के नाम पर आवंटित किया जाएगा। इसलिए ऑनलाइन आवेदन के समय इस बात का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। अधिक जानकारी, नियम और शर्तों के लिए निवेशक रीको पोर्टल https://riicoerp.industries.rajasthan.gov.in/Directland या रीको की वेबसाइट https://riico.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें ; कोटा में कांग्रेस की ‘जन आक्रोश रैली’, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे डोटासरा