मिजोरम में तीन नई ट्रेन को पीएम मोदी दिखाएंगे 13 को हरी झंडी

पीएम मोदी
पीएम मोदी

मिजोरम। मिजोरम अब भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 13 सितंबर को आइजोल पहुंचेंगे और यहां 51.38 किलोमीटर लंबे बइरबी–सायरंग रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।  इसके साथ ही पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की मिजोरम की दूसरी यात्रा होगी। यह राज्य और राजधानी आइजोल के लिए ऐतिहासिक दिन होगा।

तीन नई ट्रेनों की शुरुआत

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आइजोल से चलने वाली तीन ट्रेनों – आइजोल–दिल्ली, आइजोल–कोलकाता और आइजोल–गुवाहाटी – को हरी झंडी दिखाएंगे। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इस रेलवे परियोजना का काम 2015 में शुरू हुआ था और इसकी लागत लगभग 8,213 करोड़ रुपये रही है। इसमें 48 सुरंगें, 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल बने हैं। सुरंगों की कुल लंबाई 12.8 किलोमीटर है, जो पूरी लाइन का करीब 25 प्रतिशत हिस्सा है।

सिलचर से जुड़ेगा आइजोल

आइजोल
आइजोल

नई रेलवे लाइन से आइजोल सीधे असम के सिलचर से जुड़ जाएगा। इसके बाद सिलचर के जरिये मिजोरम देश के अन्य हिस्सों से भी रेल नेटवर्क में शामिल हो जाएगा। इस परियोजना से न केवल यात्री और माल ढुलाई आसान होगी, बल्कि प्रदेश में रोजगार, पर्यटन और सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। लंबे समय से मिजोरम के लोग इस रेल कनेक्टिविटी का इंतजार कर रहे थे।

तैयारियों में जुटा मिजोरम

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को लेकर राज्य में जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं। मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी इंतजामों की समीक्षा की। मुख्य सचिव खिल्ली राम मीणा ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं, आइजोल नगर निगम ने पीएम के मार्ग पर आने वाली दुकानों और दफ्तरों को अस्थायी रूप से बंद रखने की अपील की है।

यह भी पढ़े :रीको और एनबीसीसी के बीच राजस्थान मण्डपम एवं एलाइड परियोजनाओं पर एमओयू