जयपुर। जयपुर पिंक पैंथर्स दो मैच जीतने और दो मैच हारने के बाद अब घरेलू मैदान पर खेलने के लिए तैयार हो गई है। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सीज़न में अपनी स्थिति को मजबूत करने के इरादे से शुक्रवार को बेंगलुरु बुल्स के साथ मैच खेलेगी। जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के मैच के लिए आरसीए अकादमी के इंडोर क्रिकेट एरिना को तैयार किया गया है। सवाई मानसिंह स्टेडियम प्रो कबड्डी लीग मैच के लिए सजा कर तैयार कर दिया गया है और अपने घरेलू मैदान पर जयपुर पिंक पैंथर्स अपनी जीत को बरकरार रखने की उम्मीद से मैदान में उतरेगी। टीम के कप्तान नितिन ने कहा कि गुजरात जाइंट्स को ट्राय ब्रेकर गोल्डन रेड में हराने के बाद उनके हौसले बुलंद हैं।
टीम के मुख्य कोच नरेंद्र ने कहा कि कई खिलाड़ी इस समय खेल में अपना शानदार प्रदर्शन दे रहे हैं और यही वजह है कि टीम होम लेग में जीत के इस अभियान को आगे बढ़ाना चाहेंगे और उनका हौसला बुलंदी पर है। जयपुर पिंक पैंथर के साथ उनकी टीम खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम के कोच रमेश ने कहा कि बेंगलुरु बुल्स को पता है कि जयपुर पिंक पैंथर्स अपने होम लेग में खेलेगी ऐसे में उसका हौसला अफजाई का मौका ज्यादा है। ऐसे में बेंगलुरु बुल्स भी अपनी बेहतरीन टीम के चलते हौसला बुलंद करके ही मैदान में उतरेगी।
इस मौके पर प्रो कबड्डी लीग के सीईओ अनुपम गोस्वामी ने कहा कि प्रो कबड्डी लीग में ट्राय ब्रेकर गोल्डन रेड पहली बार पेश किया गया है। इससे मैच और रोमांचक होते जा रहे हैं। उन्होने कहा कि क्रिकेट के बाद अब प्रो कबड्डी को काफी लोगों ने पसंद किया है और यही वजह है कि देश में कबड्डी को एक बार फिर से ग्लैमर के साथ पेश करने के बाद लोगों में यह लोकप्रिय हो गई है। इतना ही नहीं कबड्डी के जरिये खिलाड़ियों को रोजगार भी मिला है।
यह भी पढ़े :ओबेन इलेक्ट्रिक का ‘मेगा फेस्टिव उत्सव’ लॉन्च, ई-बाइक पर ₹35,000 तक का फायदा