रूश सिंधु ने जीता ‘मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025’ का ताज, टोक्यो में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

रूश सिंधु
रूश सिंधु

नागपुर की रहने वाली रूश सिंधु ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर ‘मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025’ का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने के बाद, वह 27 नवंबर को जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाली ‘मिस इंटरनेशनल 2025’ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी ।रूश सिंधु इससे पहले ‘मिस यूनिवर्स इंडिया 2025’ में टॉप-6 फाइनलिस्ट में जगह बना चुकी हैं, जहां उन्होंने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम, मिस फोटोजेनिक और मिस ग्लोइंग स्किन जैसे सबटाइटल अवार्ड्स भी जीते थे। उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और आकर्षक व्यक्तित्व ने उन्हें इस ऊंचाई तक पहुंचाया है ।

रूश केवल ब्यूटी पेजेंट तक सीमित नहीं हैं, वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं। वह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर रही हैं। मनोविज्ञान में पांच साल तक अध्ययन करने वाली रूश का मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करना बेहद जरूरी है।नागपुर लौटने पर रूश का जोरदार स्वागत हुआ, जिसमें परिवार, दोस्त और प्रशंसक शामिल थे। उन्होंने अपनी खुशी और भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मुझे देश और दुनिया भर से मिल रहे प्यार और समर्थन ने भावुक कर दिया।” रूश की यह जीत न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे नागपुर और देश के लिए गर्व का पल है ।