‘बॉम्बे’ शब्द पर विवादः एमएनएस ने कपिल शर्मा के शो को दी चेतावनी

कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने लोकप्रिय कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा को चेतावनी दी है। पार्टी ने कहा है कि शो में ‘मुंबई’ की जगह ‘बॉम्बे शब्द का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एमएनएस ने अपने बयान में कहा कि मुंबई का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर ‘मुंबई’ किया जा चुका है, लेकिन शो में बार-बार पुराने नाम का इस्तेमाल कर स्थानीय लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। पार्टी ने साफ कहा है कि अगर आगे से इस तरह की गलती दोहराई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

कपिल शर्मा का शो देशभर में बेहद लोकप्रिय है और इसे बड़े पैमाने पर दर्शक देखते हैं। हालांकि, इस चेतावनी के बाद टीम को अपने संवाद और शब्दों पर विशेष ध्यान देना होगा।

फिलहाल कपिल शर्मा या शो निर्माताओं की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े : नेपाल में हिंसक आंदोलनः मृतकों की संख्या 51 तक पहुंची