जयपुर। राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत 9,763 नए आवासों का निर्माण किया जाएगा। मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य स्तरीय सैंक्शनिंग एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इन आवासों के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी को कुल 2.50 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। इस राशि में से 1.50 लाख रुपये केंद्र सरकार और एक लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे।
इस निर्णय के साथ, पात्र परिवारों को कुल 244.07 करोड़ रुपये की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। इन आवासों को अंतिम स्वीकृति 17 सितंबर को केंद्र सरकार की सीएसएमसी की बैठक में मिलेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराकर उन्हें बेहतर जीवन देना है। बैठक में ऊर्जा, राजस्व, नगरीय विकास, वित्त और स्वायत्त शासन विभागों के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे।