इंग्लैंड ने भारत का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका, T20I में पार किया 300 रन का आंकड़ा

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है! उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली फुल मेंबर टीम बन गई है ।इस ऐतिहासिक पारी में फिल सॉल्ट ने नाबाद 141 रन और जोस बटलर ने 83 रन की धमाकेदार पारी खेली। सॉल्ट का यह चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक था, जो इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं । इंग्लैंड की इस पारी ने भारत के 297 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो बांग्लादेश के खिलाफ बनाया गया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 का आंकड़ा पार करने वाली इंग्लैंड तीसरी टीम है, इससे पहले नेपाल और जिम्बाब्वे यह कारनामा कर चुके हैं ।
कुछ प्रमुख रिकॉर्ड:
– टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड का सर्वोच्च स्कोर: 304/2 बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर 2025
– फिल सॉल्ट की नाबाद पारी: 141 रन, टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी
– जोस बटलर की पारी: 83 रन, 30 गेंदों में