बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित आवास के बाहर शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ बाइक सवार युवक अचानक आए और घर के बाहर हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं और आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए दिशा पटानी के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट-2025 का उद्घाटन