जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जयपुर स्थित इंदिरा गांधी भवन में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक में गहलोत ने पीसीसी पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र की रक्षा और जनता के विश्वास को कायम रखने के लिए कांग्रेस का महत्वपूर्ण कदम है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बैठक में संगठन को मजबूत करने और आमजन तक पार्टी का संदेश पहुंचाने की रूपरेखा तैयार की गई।
यह भी पढ़े:नेपाल में अशांति पर धीरेंद्र शास्त्री का बयानः “देश को बचाना होगा…”