नई दिल्ली। भारत के नए उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शनिवार को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी शिरकत की। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस गरिमामय समारोह में अनेक केंद्रीय मंत्री, सांसद, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
धनखड़ ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। उन्होंने कहा कि नए उपराष्ट्रपति के नेतृत्व में देश की लोकतांत्रिक परंपराएं और अधिक मजबूत होंगी।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी नए उपराष्ट्रपति को बधाई देते हुए आशा जताई कि उनका कार्यकाल देश की लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं को नई दिशा देगा।
यह भी पढ़े: ईशा सिंह ने निशानेबाजी विश्व कप में जीता स्वर्ण, भारत को मिला पहला पदक