‘वॉयस ऑफ डॉक्टर्स सीजन 3 में डॉक्टर्स दिखाएंगें संगीत प्रतिभा

'वॉयस ऑफ डॉक्टर्स सीजन 3
'वॉयस ऑफ डॉक्टर्स सीजन 3

डॉक्टर्स के लिए ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन

दुबई मेें 20 सितंबर को होगा ग्रैंड फिनाले में, प्रसिद्ध गायक शान का कॉन्सर्ट

जयपुर। जयपुर डॉक्टर्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा डॉक्टर्स का ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन ‘वॉयस ऑफ डॉक्टर्स’ का तीसरा सीजन हो रहा है। इस सिंगिंग कॉम्पिटिशन में विश्नभर से 7 हजार से ज्यादा डॉक्टर्स हिस्सा ले रहे हैं। इस सीजन का ग्रैंड फिनाले 20 सितबर को दुबई में एग्जीबिशन सेंटर, एक्सपो सिटी में आयोजित होगा, जिसमें संगीत जगत की लोकप्रिय हस्तियां विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस अवसर पर प्रमुख आकर्षण प्रसिद्ध गायक शान का कॉन्सर्ट होगा। साथ ही प‌द्मश्री अनुराधा पौडवाल और प‌द्मश्री सुरेश वाडेकर भी शामिल होंगे। यह जानकारी वॉयस ऑफ डॉक्टर्स, आयोजक समिति के चेयरमैन, डॉ. जितेंद्र एस मक्कड़ ने ​मीडिया को दी। इस अवसर पर वॉयस ऑफ डॉक्टर्स, संयोजक एवं आयोजक समिति के सचिव, डॉ सौरभ जैन भी उपस्थित रहे।

डॉ जितेंद्र एस मक्कड़ ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विश्वभर के डॉक्टर्स की संगीत प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने और मेडिकल कम्यूनिटी के बीच एकता, रचनात्मकता और तनाव से राहत की भावना को बढ़ावा देना है। इस मंच के माध्यम से डॉक्टरों को संगीत के प्रति अपने जुनून को पहचानने और उसे अभिव्यक्त करने की प्रेरणा भी मिलती है।

डॉ सौरभ जैन ने बताया कि पहले सीज़न की तरह ही, यह आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित हो रहा है। विशेष रूप से डॉक्टर्स सीएमई ऐप पर, जो डॉक्टरों द्वारा डॉक्टरों के लिए एक दूरदर्शी मच है। ऐप पर पहले से ही 1.50 लाख से ज्यादा डॉक्टर्स जुड़े हुए हैं। इस कॉम्पिटिशन को तीन आयु वर्गों -अडर 40, 40-55 वर्ष और 55 से ज्यादा आयु वर्ग में बांटा गया है। विजेता का चयन बॉलीवुड की विशेष जूरी द्वारा किया जाएगा। प्रतिभागियों के ऑडिशस पहले ही हो चुके हैं। जूरी द्वारा प्रत्येक श्रेणी से चयनित 5 परफॉरमर्स ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

यह भी पढ़े :मिजोरम को मिली पहली रेल लाइन, पीएम मोदी ने किया उ‌द्घाटन