मुंबई। नितेश राणे अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और आदित्य ठाकरे समेत ठाकरे परिवार पर तीखे हमले करते रहे हैं। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दिया गया यह तंज सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र के भाजपा विधायक नितेश राणे ने एक बार फिर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) नेता आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर राणे ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि “आदित्य ठाकरे चुपचाप बुर्का पहनकर मैच देखने जाएंगे।”
राणे के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। विपक्षी दलों ने उनकी टिप्पणी को आपत्तिजनक और गैर-जिम्मेदाराना बताया है। वहीं भाजपा खेमे से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।