जयपुर। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने पर्यटकों के लिए एक आकर्षक विदेश टूर पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के तहत, यात्री 27 अक्टूबर को सिंगापुर और मलेशिया की 6 रात 7 दिन की यात्रा कर सकेंगे।
इस टूर पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 1,25,085 (डबल ऑक्यूपेंसी) रखा गया है। हालांकि, IRCTC के अपर महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 5% टीसीएस टैक्स रिफंड के बाद पैकेज की वास्तविक कीमत 1,18,820 होगी।
पैकेज में शामिल मुख्य आकर्षण:
- सिंगापुर: यात्री सिंगापुर में नाइट सफारी, सिटी टूर, प्रसिद्ध सेंटोसा आइलैंड (मैडम तुसाद म्यूजियम, विंग्स ऑफ टाइम, सी एक्वेरियम), और यूनिवर्सल स्टूडियो का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा, गार्डन बाय द बे का वैकल्पिक टूर भी उपलब्ध है।
- मलेशिया: कुआलालंपुर में जेंटिंग हाइलैंड्स, बाटू केव्स, और सिटी टूर जिसमें किंग्स पैलेस, चॉकलेट फैक्ट्री, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, और पेट्रोनास ट्विन टावर्स शामिल हैं।
सुविधाएं और बुकिंग:
इस पैकेज में जयपुर से आने-जाने का हवाई किराया, थ्री-स्टार होटलों में रहने की व्यवस्था, वीजा फीस, रोजाना भारतीय भोजन (ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर), एसी बसों से स्थानीय भ्रमण, प्रवेश शुल्क और यात्रा बीमा शामिल है।
इच्छुक पर्यटक IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, IRCTC क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर में भी संपर्क किया जा सकता है या मोबाइल नंबर 8595930997 और 9001094705 पर जानकारी ली जा सकती है।
यह भी पढ़ें ; गांव-गांव विकास की राह पर : ‘अटल पथ’ बन रहे समृद्धि के प्रतीक